
गाजीपुर ।
गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग पर मरदह फ्लाईओवर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो तेज रफ्तार बाइक आपस में टकरा गईं । हादसे में तीन लोग घायल हुए ।
घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया ।
गोविंदपुर निवासी सोनू यादव (35) को वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई । दूसरे घायल बबलू चौहान को गाजीपुर जिला अस्पताल से मऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है । तीसरे घायल पंकज चौहान (27) का इलाज जारी है ।
मृतक सोनू यादव के माता-पिता का कई साल पहले देहांत हो चुका था। कुछ साल पहले ही उनकी शादी हुई थी । उनकी मौत से पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है ।
इस बाबत थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया गया है । मृतक के भाई बृजेश यादव की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है ।