
गाजीपुर ।
नंदगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई । हादसे में एक महिला व एक पुरूष की मौत हो गई , जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जबकि वही एक 3 साल का मसुम को एक खरोंच तक नही आयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दे की गाड़ी में सवार सभी यात्री बिहार के छपरा जिले के रहने वाले थे और प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर एवं काशी विश्वनाथ का दर्शन कर अपने घर को लौट रहे थे ।
इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया । जहाँ एक महिला व एक पुरुष को डॉक्टरों ने जाँचो उपरांत मृत घोषित कर दिया ।
इस हादसे के बाद वहाँ घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग भी की है , जिससे भविष्य में इस तरह की दुर्घटना है ना हो । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।