
गाज़ीपुर ।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में जनपद के भी 378 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ विवाह किया , लेकिन इस कार्यक्रम में भाजपा पक्ष के कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे । समारोह का आयोजन आरटीआई मैदान (नवीन स्टेडियम) में हुआ था, जहां मुख्य विकास अधिकारी ने दीप जलाकर और पुष्प अर्पित करके समारोह की शुरुआत की। नवविवाहितों को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने इस योजना को गरीब और असहाय परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण पहल बताया।
हालांकि, सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति ने ध्यान आकर्षित किया। न तो जिलाधिकारी और न ही पुलिस अधीक्षक इस कार्यक्रम में पहुंचे, जबकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसके अलावा, जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष की भी इस आयोजन से दूरी इस कार्यक्रम में खास चर्चा का कारण बनी ।
इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नव विवाहित वर-वधुओं को उनके भावी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं । कार्यक्रम में नव दम्पत्तियों को विवाह प्रमाण पत्र एवं पौध रोपण हेतु आम वृक्ष का पौधा देकर पर्यावरण का संदेश दिया गया । इस कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक ने संयुक्त रूप से बटन दबाकर 35 हजार रूपये की धनराशि वधुओ के खाते मे हस्तान्तरित किया ।
इस बाबत परियोजना निदेशक राजेश यादव ने मुख्य मंत्री सामुहिक विवाह योजना की जानकारी देते हुए बताया कि आज जनपद के समस्त ब्लाको से चयनित 378 जोड़ो का विवाह विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ है । इस योजना के अन्तर्गत 51 हजार की धनराशि प्रदान किया गया है जिसमें 35 हजार रूपये वधु के खाते में तथा 10 हजार रूपये के उपहार एवं 6 हजार शादी समारोह के आयोजन के लिए दिया जा रहा है । गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारो की शादी कराया जा रहा है । जिसमे लड़के की उम्र 21 वर्ष एवं लड़की की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए ।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज ने नव विवाहित वर-वधुओ को आर्शिवचन देते हुए कहा कि नव विवाहित जोड़ो ने सात फेरे लेकर एक साथ रहने का जो संकल्प लिया है उसे आजीवन निर्वहन करें । मुख्यमंत्री जी ने इस योजना के माध्यम से गरीब, मजदूर एवं असहाय परिवारों को इसका लाभ दिया है और आगे भी इस योजना के माध्यम से बेटियों का विवाह सम्पन्न कराया जायेगा ।
वही जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने सामुहिक विवाह के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त करते हुए विवाहित नव दाम्पत्य जोड़ो को उनके विवाहित जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि सुरेश राजभर, उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।