
गाजीपुर ।
पी० जी० कालेज परिसर में दिनांक 28 फरवरी 2025 को दोपहर 12:00 बजे कमरा नंबर 28 में एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है ।
इस संगोष्ठी का शीर्षक “पूर्वोत्तर भारत का भौगोलिक एवं सामरिक महत्व” है , जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कर्नल राजीव कुमार राय, डायरेक्टर सिग्नल क़्क़Q1ट्रेनिंग , सेना भवन , नई दिल्ली , उपस्थित रहेंगे ।
प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने इस आयोजन को लेकर बताया कि आयोजन का उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत के भौगोलिक और सामरिक पहलुओं पर विचार-विमर्श करना तथा इस क्षेत्र के सामरिक महत्व को रेखांकित करना है । सभी प्राध्यापकों से अनुरोध है कि वह इस संगोष्ठी में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें इसके साथ ही वह अपने विभाग के छात्र-छात्राओं को भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करें , ताकि युवा पीढ़ी इस विषय पर जागरूक हो सके ।
वही इस संगोष्ठी का आयोजन करने वाले रक्षा अध्ययन के विभाग के अध्यक्ष डॉ. बद्रीनाथ सिंह ने मीडिया को इस आयोजन से संबंधित जानकारी साझा की । उन्होंने बताया कि यह संगोष्ठी ज्ञानवर्धन और संवाद का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगी । सभी शिक्षकों और छात्र छात्राओं से ससमय उपस्थिति की अपेक्षा की जाती है ।