
गाजीपुर ।
जिला जेल में अवैध पीसीओ संचालन के मामले में जेलर और डिप्टी जेलर के निलंबन की बड़ी कार्यवाही के बाद अब 10 कैदियो को गाजीपुर जिला कारागार से वाराणसी सेंट्रर जेल के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है । यह बात की जानकारी डिप्टी जेलर रविंद्र ने दी है ।
ज्ञातव्य हो कि जिला कारागार में अवैध पीसीओ के संचालन का मामला सज्ञान में आते ही जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट शासन को दे दी थी , तभी से धड़ाधड़ जेल अधिकारियो पर भी गाज गिर रही है । इस मामले में जेल डीजी के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल गाजीपुर के जेलर राकेश कुमार वर्मा एवं डिप्टी जेलर सुखवती देवी को निलंबित कर दिया गया है । इसके साथ ही स्थानांनतरित होने वाले कैदियो में निलंबित जेलर के राइटर सजाआफ्ता कैदी संतोष उर्फ पवन सिंह सहित 10 कैदी है।