
गाजीपुर ।
सदर ब्लॉक में तैनात गाली बाज और तुर्क मिजाज वाले खंड विकास अधिकारी लगातार अपने ब्लॉक के कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बतमीजी से पेश आते है , इसके साथ ही खंड विकास अधिकारी ने ब्लॉक प्रमुख के कक्ष को बीडीओ द्वारा बंद करा दिया गया था , जिसको लेकर ब्लॉक प्रमुख ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे कार्यालय में प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य रोजाना बैठते थे , ऐसा कतई नहीं होना चाहिए । इस प्रकार की सदर बीडीओ की लगातार हो रही बदतमीजी और मनमानी नहीं चलने दिया जाएगा , अन्य भी क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधानों ने कहा कि बीडीओ को हटाया जाए नहीं तो ब्लॉक परिसर में धरना देने के लिए हम सभी लोग बाध्य होगे ।
बता दे की सदर ब्लॉक के विकास में 50 लाख से अधिक कि धनराशि से विकास कार्य को कराया गया है , लेकिन इसका बीडीओ द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है । बीडीओ साहब को थोड़ा सा अधिक भी चाहिए , उसके बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है और इसी के साथ मार्च के विकास कार्य के टेंडर होना है उसे भी रोक कर रखा गया है ऐसी स्थिति में विकास कार्य कराया जाना कतई संभव नहीं है ।
आप को यह भी बताते चले कि कर्मचारियों के साथ हमेशा बत्तमीजी से बात करने वाले बीडीओ से नाराज कर्मचारीगण भी अब अपनी आवाज बुलंद करने की तैयारी में है , उन सभी का कहना है कि विकास कार्य की समीक्षा के दौरान जलालत झेलनी पड़ती है ।
एक क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बीडीओ पर यह आरोप लगाया कि जब मिलने पहली बार गए तो कुर्सी से उठा दिया गया और बतमीजी से बात करने लगे कुछ देर तक कहा सुनी चली इसके बाद मामला को किसी तरह से शांत कराया गया था ।
इस बाबत जब सदर बीडीओ रामकृपाल यादव से इस मामले में जानकारी लिया गया तो उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि फोन से कोई बात नहीं होगी जो भी बात है ऑफिस में बैठ कर बात होगी इसके बाद उन्होंने फोन को काट दिया ।
इस बाबत जानकारी लेने पर प्रमुख प्रतिनिधि राजदेव यादव ने बताया कि बीडीओ की मनमानी ने तो अपनी सारी हदें ही पार कर दी है , विकास कार्य करा दिया गया है पर अभी तक एक रुपए का भुगतान नहीं हुआ है और वर्ष 2024 ,25 का टेंडर भी किया जाना था , लेकिन वह भी अभी तक नहीं हुआ । जिससे विकास कार्य में बाधा उत्पन हो रहा है , बीडीओ की इतनी हिम्मत की मेरे कार्यालय को बंद कर दिया गया ब्लॉक क्षेत्र के जनप्रतिनिधि आकर जहाँ बैठते है ।
इस बाबत पूर्व प्रमुख शशि पाल सिंह उर्फ भूरा सिंह ने कहा कि ब्लॉक में पहले गाली बाज और बद्तमीज बीडीओ की मनमानी करना भूल जाए ये मुख्यालय का ब्लॉक है इस ब्लॉक पर अधिकारियों की नजर बनी रहती है ऐसे बीडीओ की जरूरत नहीं है , इनको जल्द से जल्द हटाया जाए नहीं तो डीएम से मिल कर हम लोगों द्वारा इनकी शिकायत की जाएगी , या तो फिर बीडीओ अपने आदतों में सुधार लाए ।