
गाजीपुर ।
मरदह थाना के डोडसर गांव में एक दुखद घटना सामने आई है. आज सुबह गांव के ही हनुमान मंदिर के पास स्थित पोखर में 45 वर्षीय तारा सिंह का शव मिला.एक ग्रामीण ने पोखरे में तैरते शव को देखा और आवाज लगाई ।
इसके बाद सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए , कुछ देर बाद मृतका के भाई अजित सिंह ने शव की पहचान की ।
उन्होंने बताया कि उनकी बहन मानसिक रूप से बीमार थी और इलाज चल रहा था , तारा सिंह की दो शादियां हुई थीं , लेकिन मानसिक स्थिति के कारण वह मायके में रह रही थीं, उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह पोखर में कूद चुकी थीं ।
वहीं मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतका के शव को अपने कब्ज़े में ले लिया और इसके साथ ही मृतका के भाई अजित सिंह की शिकायत पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।