
गाजीपुर ।
जमानियां कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित हरपुर में एनएच-24 पर शनिवार की सुबह करीब पौने ग्यारह बजे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई । पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद चन्दौली के धानापुर निवासी पंकज दूबे (35) अपने ससुराल जीवपुर बाइक से जा रहे थे की तभी हरपुर के पास गाजीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट वह आ गया । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया ।
आस-पास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाये । जहाँ गम्भीर स्थिति को देख चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया । जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । इस घटना की सूचना मृतक के ससुराल पक्ष के परिजन ससुर गोपाल तिवारी को दी गई । इस मौत की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी करिश्मा रोने-बिलखने लगी, उसकी आंखो से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है।
वही 12 वर्षीय पुत्र अथर्व आंखों में आंसू लिए मां को सम्बल प्रदान कर रहा था । इस बाबत कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को अन्त्य परीक्षण के लिए पीएम हाउस भेज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।