गाजीपुर ।
सम्यक युवा मंच के तत्वधान में प्रधान पैलेस मुहम्मदपुर, बिंदवलिया में सम्राट अशोक महान जयंती का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर , तथागत बुद्ध , सम्राट अशोक महान , बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर , आदि महापुरुषों के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित पुष्प अर्पित कर किया गया ।
इस कार्यक्रम में सम्राट अशोक महान के स्वर्णिम भारत के कार्यों की परिचर्चा मुख्य रही । विभिन्न वक्ताओं ने सम्राट अशोक महान के पूरे विश्व में शांति व अहिंसा के प्रसार के नीतियों पर चर्चा किये । कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त जन को सम्मानित किया गया ।
बच्चों के विभिन्न खेल प्रतिभाओं ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया । जिसमें बच्चों द्वारा बनाया गया मानव टावर, लाठी कला प्रदर्शन , संगीत आदि के माध्यम से बच्चों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया व तीरंदाजी में जूनियर राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का परचम लहराने वाले खिलाड़ी विराट मौर्य को सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में आए आगरा के अतिथि बामसेफ कांशीराम के अध्यक्ष सत्य प्रकाश जी ने समाज में सम्राट अशोक महान की शांति अहिंसा की नीतियों को वर्तमान में भी प्रासंगिक बताए ।
इस अवसर पर संगठन संयोजक अखिलेश मौर्य ने कहा की सम्यक युवा मंच का प्रयास समाज में संपर्क व संवाद स्थापित करने , प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने , प्रगतिवाद , मानवतावाद स्थापित करने का है । इस बार का सम्यक सम्मान संगठन संरक्षक समाज के उत्थान के लिए कार्य करने वाले गंगासागर सिंह कुशवाहा जी को दिया गया ।
डॉ अजय यादव , रामप्रसाद गुप्ता , विभा सिंह , नंदकुमार कुशवाहा , आदित्य कुशवाहा , विनोद कुशवाहा आदि लोगों ने इस कार्यक्रम को संबोधित किये ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता तथागत कैलाश जानकी शिक्षा निकेतन के प्रबंधक राजन मौर्य व संचालन अच्छेलाल सिंह कुशवाहा ने किये ।
इस कार्यक्रम में नंदलाल मानव, राजेश कुशवाहा, हरेराम कुशवाहा, जयप्रकाश कुशवाहा, राहुल मौर्य, राजू कुशवाहा, बाबूलाल, मुकेश भारती, रामजी कुशवाहा, अशोक प्रधान, कुतुबुद्दीन सिद्दीकी, सलीम खान, अशोक प्रधान आदि लोग सम्मिलित हुए ।