
गाजीपुर ।
खबर गाजीपुर शहर जहां नंदगंज थाना क्षेत्र के पास गाजीपुर-वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर सोमवार सुबह नैसारे गांव के पास सरसों के तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया , गनीमत बस इतनी रही कि कोई भी इस हादसे में हताहत नहीं हुआ ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा चालक की आँख लगने के कारण हुआ है । हालांकि टैंकर के पलटते ही उसमें भरा हजारों लीटर सरसों का तेल पास की एक खाली पोखरी में जाकर एकत्रित हो गया था । खाली पडी पोखरी मात्र कुछ समय में ही सरसों तेल से लबालब भर गई । यह खबर मात्र कुछ समय में आज की तरह पूरे आस-पास के गांवों में फैल गई और लोग अपनी बाल्टी, डिब्बा, ड्रम और यहां तक कि अपने स्कूटर-बाइक की डिक्की तक लेकर तेल लेने घटनास्थल पर पहुंच गए ।
इस हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया था जिसका लोगों ने जमकर खूब फायदा उठाया ।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया , लेकिन लोग माने नही और जमकर अपने-अपने बर्तनों में तेल भरते दिखे ।
इस बाबत थानाध्यक्ष नंदगंज ने बताया कि अब तक किसी पक्ष से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है और मामले की जांच जारी है और पुलिस टैंकर के मालिक और चालक की जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं ।