
गाजीपुर ।
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जमानियां पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है । थाना जमानियां क्षेत्र में वांछित चल रहे दो आरोपी को पुलिस टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है । एक आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान सुरेन्द्र राम पुत्र बुद्धिराम, निवासी खिजिरपुर अलीनगर, थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है । उसके खिलाफ थाना जमानियां में वर्ष 2022 में दर्ज मुकदमा संख्या 11/22, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला विचाराधीन था।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे विधिक प्रक्रिया के तहत हिरासत में लेकर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी लंबे समय से कानून की आंख में धूल झोंक रहा था , लेकिन पुलिस की सतर्कता ने आखिरकार उसे शिकंजे में ले ही लिया ।
वही लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा वांछित अपराधी छोटू पासी भी आज आखिरकार जमानियां पुलिस की दबिश में धर दबोचा गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटू पासी , पुत्र रमेश पासी, निवासी बूढ़ाडीह (थाना जमानियां), पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वर्ष 2016 में उसके खिलाफ मु0अ0सं0 2219/16, धारा 323/506 IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था , तभी से आरोपी लगातार फरार चल रहा था और पुलिस उसे तलाश रही थी ।
गुरुवार सुबह उपनिरीक्षक राजकुमार यादव ने अपनी टीम के साथ संभावित ठिकानों पर दबिश दे रहे थे, तभी बूढ़ाडीह से आरोपी को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को नियमानुसार हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है ।
वांछित पकड़े गए पहले आरोपी सुरेन्द्र राम कि इस कार्रवाई में उ0नि0 भूपेशचन्द्र कुशवाहा और उनकी टीम की अहम भूमिका रही , जिन्होंने कड़ी मेहनत और रणनीतिक योजना के तहत इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया ।
वही पकड़ें गए दूसरे वांछित आरोपी छोटू पासी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक राजकुमार यादव व उनकी टीम की अहम भूमिका रही है ।
जमानियां पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा है और आम जनता ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की है ।