
गाजीपुर ।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के भीतर अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई है। संगठन के विभाग संगठन मंत्री ने जिला अध्यक्ष विनोद उपाध्याय सहित तीन लोगों पर गाली – गलौज और मारपीट का गंभीर आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है ।
यह विवाद 19 अप्रैल को उस वक्त सामने आया जब विहिप कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार के विरोध में एक रैली निकालकर सरजू पांडे पार्क में प्रदर्शन किया ।
रैली के बाद दो युवकों — शिवम चौबे (निवासी रेवतीपुर) और संगम राय (निवासी गुरुवा मकसूदपुर, सुहवल) — पर फर्जी कार्यकर्ता होने और माहौल बिगाड़ने का आरोप लगा ।
विभाग संगठन मंत्री द्वारा टोके जाने पर इन युवकों ने कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और मारपीट पर उतर आए । आश्चर्य की बात यह रही कि इन फर्जी कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष विनोद उपाध्याय का समर्थन मिला और वह भी इस घटनाक्रम में मारपीट में शामिल हो गए ।
पुलिस ने विभाग संगठन मंत्री की तहरीर पर तीनों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । यह घटनाक्रम विहिप के भीतर गहराते मतभेद और अनुशासनहीनता की ओर इशारा करता है ।