
गाजीपुर ।
पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया । मुखबिर की सटीक सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने सकरा बिन्द पुरवा क्षेत्र में छापेमारी कर एक युवक को देशी शराब की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोनू बिन्द पुत्र सुरेन्द्र बिन्द निवासी ग्राम तारडीह, थाना नन्दगंज, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है । महज 20 वर्ष की उम्र में यह युवक शराब तस्करी जैसे गंभीर अपराध में लिप्त पाया गया ।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से सफेद प्लास्टिक की झोली में छिपाकर रखे गए कुल 21 पाउच देशी शराब बरामद किए । बरामदगी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 273/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है ।
इस कार्रवाई को उपनिरीक्षक चन्द्रशंकर मिश्र के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने अंजाम दिया । टीम की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया से एक और अपराधी कानून की गिरफ्त में आ गया ।
गाजीपुर पुलिस का यह कदम जिले में अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक और प्रभावशाली कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे अभियान से तस्करों में हड़कंप मच गया है ।