गाजीपुर ।
यूपी के गाजीपुर जनपद से सनसनीखेज मामला सामने आया है , जहां खेत जोतने जा रही महिला व एक युवक को अश्लील इशारे , गालियां और जानलेवा हमले का शिकार होना पड़ा ।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि गांव के ही आठ दबंगों ने न सिर्फ उसके साथ अश्लील हरकतें कीं , बल्कि उन्हें बुरी तरह मारा – पीटा भी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना बीते 21 अप्रैल 2025 को बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में घटी , जब पीड़ित अपने खेत जा रही थी तभी आरोपी गोलू गौड़, शशि गौड़, छोटू गौड़, अमित गौड़, बंटी गौड़, आकाश गौड़, छट्ठू गौड़ और अनिल गौड़ वहां पहुंचे । पहले तो उन्होंने गालियां दीं , फिर अश्लील इशारे करते हुए भद्दी-भद्दी बातें कहने लगे । इसका विरोध करने पर उन्होंने पीड़ित को बुरी तरह मारा – पीटा और खुलेआम जान से मारने की धमकी भी दी ।
इस बाबत पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने न सिर्फ उसकी शारीरिक गरिमा को ठेस पहुंचाई है , बल्कि मानसिक रूप से भी उसे बुरी तरह प्रताड़ित भी किया है । इस दौरान शोर मचाने के दौरान आसपास के लोगों के जमा होने पर किसी तरह उसकी जान बची है ।
पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित की शिकायत पर आईपीसी की गंभीर धाराओं— जिसमें अश्लीलता, धमकी, मारपीट और जानलेवा हमला करना शामिल हैं के तहत केस दर्ज कर लिया है ।
इस मामले की जांच की ज़िम्मेदारी उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह को सौंपी गई है । पुलिस अब इन सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है , सूत्रों का कहना है कि मामले के पीछे पुरानी रंजिश भी एक बड़ी वजह हो सकती है ।