
गाजीपुर ।
ब्राह्मण जनसेवा मंच के तत्वावधान में 30 अप्रैल को सुबह दस बजे से नगर के रौजा स्थित चन्दन नगर लहुरी काशी मैरेज हॉल में भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी ।
इस कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि इस भव्य आयोजन में जिले के कोने-कोने से ब्राह्मण समाज के लोग बड़ी संख्या में जुटेंगे। आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं और सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से आमंत्रण भेजा जा चुका है ।
प्रदीप चतुर्वेदी ने सभी श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचकर भगवान परशुराम के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज भगवान परशुराम की जयंती को गर्व और उल्लास के साथ मनाना हमारा परम कर्तव्य है ।