
गाजीपुर ।
जनपद के नसीरपुर बेलवा मोड़ फोर लेन पर शनिवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई थी । यह हादसा एक चार पहिया वाहन की टक्कर से हुआ , जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। मृतक सपा के युवा नेता जितेंद्र पाल के परिवार से संबंधित थे ।
इस घटना की जानकारी मिलते ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल पीड़ित परिवार से मिलने उनके आवास पहुंचे । उन्होंने सपा युवा नेता जितेंद्र पाल के घर जाकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पाल समाज को लगातार योजनाओं से वंचित किया जा रहा है और गरीबों की स्थिति को सुधारने के बजाय और अधिक बदतर किया जा रहा है ।
उन्होंने मांग की कि सरकार इस बेहद गरीब परिवार की भरण-पोषण की जिम्मेदारी ले और आर्थिक सहायता प्रदान करे ।
श्रद्धांजलि सभा में कई बसपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे , जिनमें प्रमुख रूप से मंडल कोऑर्डिनेटर रामचंद्र त्यागी, जिला प्रभारी मनोज कुमार विद्रोही, पूर्व बसपा अध्यक्ष अजय कुमार भारती , बसपा जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश सागर , पूर्व लोकसभा प्रत्याशी उमेश चंद्र सिंह, विनोद बागड़ी , बुझारत राजभर , हरिनाथ राजभर , धर्मेंद्र विजय यादव , कमलेश यादव , रामकेश यादव (बसपा प्रचारक, जंगीपुर), तथा पूर्व विधायक विजय कुमार आदि शामिल रहे ।
पूरा गांव इस त्रासदी से स्तब्ध है और पीड़ित परिवार के प्रति हर किसी की संवेदनाएं जुड़ी हुई हैं। लोगों ने सरकार से तत्काल सहायता और पीड़ित परिवार के लिए राहत पैकेज की मांग की है ।