
गाजीपुर ।
करंडा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा गांव में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात में पत्रकार राजेश मिश्रा हत्याकांड के मुख्य गवाह और समाजसेवी अमितेश मिश्रा पर जानलेवा हमला किया गया। दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। गनीमत रही कि अमितेश मिश्रा बाल-बाल बच गए। उनके गनर और समर्थकों द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक हमलावर घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी ज्ञानेंद्र घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक घायल बदमाश को हिरासत में ले लिया है और अन्य की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। घटना में प्रयुक्त हथियार और एक बाइक भी बरामद कर ली गई है।
भाई की हत्या के मामले में गवाह हैं अमितेश —
इस घटना के बाबत पीड़ित अमितेश मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2017 में उनके बड़े भाई और पत्रकार राजेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी सुनवाई अभी चल रही है। वे इस मामले में प्रमुख गवाह हैं और लगातार धमकियां भी मिल रही थीं। शुक्रवार को हुए हमले को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
अमितेश ने आरोप लगाया कि बदमाश उन्हें कोर्ट में गवाही देने से रोकने के लिए ही जान से मारने आए थे। उन्होंने बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत —
हमले के दौरान जब फायरिंग शुरू हुई, तो गांव के लोग मौके पर एकत्र हो गए और बहादुरी दिखाते हुए एक हमलावर को पकड़ लिया। यह बदमाश गोली लगने से घायल था और भीड़ ने उसे तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया ।
सरेराह दिनदहाड़े खुलेआम फायरिंग की इस वारदात ने एक बार फिर जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं । आमजन में दहशत का माहौल है , वहीं पुलिस हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है ।
इस बाबत एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने बताया कि “एफआईआर दर्ज कर ली गई है , एक बदमाश पुलिस की हिरासत में है । अन्य की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा । इस मामले में गंभीरता से जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।”