गाजीपुर ।
विधान सभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के आज अंतिम दिन जंगीपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रामनरेश कुशवाहा के समर्थन मे क्षेत्रीय जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडी समिति से लेकर लावा मोड़ तक रोड शो किया।
भीड़ मे लगभग 25 हजार युवाओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराया और विधानसभा मे बदलाव का संदेश दिया।रोड शो मे डी जे पर युवाओं ने थिरकते हुए आएंगे फिर योगी जी पर खूब धूम मचाया। सबसे पिछे पिछे बुल्डोजर भी चल रहा था।
रोड शो मे भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह , सरोज कुशवाहा , ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह , रमेश सिंह पप्पू , रोड शो मे प्रत्याशी रामनरेश कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, किरन सिंह, संकठा मिश्रा, प्रवीण सिंह,अवधेश राजभर, विनोद अग्रवाल, मारकंडेय गुप्ता,मनोज सिंह,शशिकान्त शर्मा,चतुर्भुज चौबे,कार्तिक गुप्ता,विश्वप्रकाश अकेला,रंजू शर्मा, गुड्डू राजभर,रमेश सिंह,अनिल कुशवाहा सभी मंडल अध्यक्ष,सहित कई हजार लोग हुए शामिल हुए।