गाजीपुर।
सादात रेलवे स्टेशन के उत्तरी आउटर सिंग्नल के निकट गुरुवार की सुबह रेल पटरी पर लगभग 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का क्षत-विक्षत शव पाया गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव के शिनाख्त का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक चेकदार लुंगी और सफेद कमीज पहने हुआ था।
थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि संभवतः मृतक ने भोर में किसी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया होगा या फिर ट्रेन से झटका लगने के कारण उसकी जान चली गयी होगी। उसका चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से पहचान नहीं हो पाया।