ग़ाज़ीपुर।
एसपी, गाज़ीपुर ने रात्रि में किया था रज़ा गंज पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण। सदर कोतवाली के अंतर्गत अब्दुल हमीद गंगा ब्रिज पर बनी है रज़ा गंज पुलिस चौकी। इसी चौकी से होकर गुजरती हैं दिल्ली हावड़ा रूट के सभी भारी व हल्के वाहन। नवागत एसपी गाज़ीपुर के सामने अवैध वसूली का मामला आया था बार – बार सामने।
एसपी गाज़ीपुर रोहन पी. बोत्रे ने चौकी पर तैनात सभी 7 आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से किया लाइन हाजिर। कोतवाली पुलिस के अंतर्गत आने वाली चौकी पर रातों रात हुई नई तैनाती।
कल बीती देर रात पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा की गई औचक चेकिंग के दौरान ठीक से वाहनों की चेकिंग न किए जाने व कर्तव्यों के प्रति लापरवाही करते हुए पाये जाने पर रजागंज चौकी पर नियुक्त सभी आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया। इसके उपरांत एसपी द्वारा जमानिया सर्किल के थाना सुहवल, रेवतीपुर व थाना गहमर के रात्रि गश्त, पहरा,कार्यलेख इत्यादि की चेकिंग की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात की गई ।
इस कार्यवाही से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।