गाजीपुर ।
फिरोजाबाद जिले में खराब खाने की वीडियो बनाकर वायरल करने वाले कांस्टेबल मनोज कुमार ने एक और वीडियो साझा किया है ।
इस वीडियो में कांस्टेबल ने गाजीपुर पुलिस लाइन किचन के सामने बने शौचालय और बेसिन की गंदगी उजागर की है ।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है , अधिकारियों ने जांच से पहले कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ़ मना कर दिया ।
आपको बता दें कि इससे पहले फिरोजाबाद में कांस्टेबल मनोज कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था । जिसमें वो खाने की शिकायत करते हुए नजर आ रहे थे ।
इस मामले के बाद उन्होंने बताया था कि उन्हें बर्खास्त करने धमकी दिए जाने की बात कही गयी थी । अलीगढ़ निवासी मनोज कुमार की अभी हाल ही में जनपद गाजीपुर के पुलिस लाइन में तैनाती हई थी । यहां आने के बाद मनोज कुमार ने गाजीपुर पुलिस लाइन के मेस के खराब खाने और शौचालय में गंदगी का वीडियो साझा किया है । जिससे जनपद के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है ।
इस वायरल वीडियो पर फिलहाल पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया है ।
आपको बता दे की 24 घंटे बाद जब मीडिया की टीम वहाँ पहुँची तब वहां की स्थिति बिल्कुल बदली – 2 हुई थी , चारों तरफ सफाई ही सफाई नजर आ रही थी यह अलग बात है कि वहाँ का वातावरण फिनायल एवम डिस्टेम्पर की महक से पूरी तरह से भरा पड़ा था और कांस्टेबल मनोज कुमार यादव भी लगभग 14 से 15 दिनों की छुट्टी पर घर जा चुका था ।