लखनऊ ।
मंगलवार को एक बार फिर प्रशासनिक महकमें में अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी रहा , इसी क्रम में राज्य में आठ पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है ।
इस तबादले में लखनऊ , आजमगढ़ , बरेली , गाजीपुर , प्रतापगढ़ समेत कई जिलों के अधिकारियों को बदला गया है ।
आजमगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला का तबादला किया गया है , उन्हें लखनऊ स्थित सूडा में अपर निदेशक की जिम्मेदारी मिली है ।
इसके अलावा गाजीपुर के मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता का तबादला आजमगढ़ में कर दिया गया है , उन्हें आजमगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी मिली है ।
जबकि बदायूं के अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार वैश्य का स्थानांतरण कर उन्हें गाजीपुर जिला भेजा गया है और संतोष कुमार वैश्य को गाजीपुर के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है ।
इसके अलावा प्रतापगढ़ के मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार पटेल का भी स्थानांतरण हुआ है और उन्हें बदायूं का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है ।