गाज़ीपुर ।
बाँदा जेल में बंद माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बेनामी कंपनी “विकास कंस्ट्रक्शन” के पुराने पार्टनर मसूद आलम ने गाजीपुर कोतवाली में मोख्तार अंसारी की पत्नी और सालों के खिलाफ एक नया अपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है ।
मसूद आलम नगर पालिका के पूर्व सभासद भी रहे हैं और मोख्तार की ससुराल के पड़ोस में ही रहते हैं ।
मसूद आलम ने यह आरोप लगाया है कि मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी उनके दोनों साले शरजील रजा , अनवर शहजाद और ज़ाकिर नाम के उनके एक पुराने सहयोगी ने मिलकर उनकी फर्म विकास कंस्ट्रक्शंस को उनसे हथियाकर छीन लिया है और जिसमे करोड़ों रुपए भी उन लोगो ने उनका मार लिया है।
इस आशय का मुकदमा बीते 24 फरवरी 2023 को थाना कोतवाली , गाज़ीपुर में सुसंगत धाराओं में दर्ज कर दिया गया है ।
इस विषय में एसपी गाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने पुष्टि करते हुए मीडिया के समक्ष बताया है कि शिकायतकर्ता मसूद आलम जो निवासी सैयदवाड़ा थाना कोतवाली गाजीपुर के रहने वाले हैं , उन्होंने ज़रिए प्रार्थना पत्र शिकायत की है कि उनकी फर्म विकास कन्सट्रक्शन्स बीते साल् 2007 में रजिस्टर हुई थी और बीते साल 2010 और 2012 में उनके और उनके पार्टनर को निकालकर मुख्तार अंसारी की पत्नी के साथ उनके दोनों सालों और एक अन्य व्यक्ति को इसमें शामिल कर लिया गया था और जिस वक्त उन्हे निकाला गया था , उनका और उनके पार्टनरों का मिलाकर करोड़ों रुपए इस फर्म में लगा हुआ था , जिसे अंसारी और उस फर्म के लोग डकार गए और पूरी फर्म भी कब्जा कर ली।
उन्होंने बताया कि इस मामले में सुसंगत धाराओं में केस रजिस्टर करके जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी ।