गाज़ीपुर ।
मऊ विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत का चालक नियाज अंसारी पुत्र मुन्ना अंसारी रेवतीपुर निवासी मोहल्ला पश्चिम टोला के पैतृक आवास पर रविवार की देर शाम चित्रकूट बांदा हमीरपुर जिले की पुलिस हमीरपुर सीईओ घनश्याम सिंह के नेतृत्व में आधा दर्जन गाड़ियों के साथ घर पर दबिश दी थी ।
इस दबिश में सर्च के दौरान बारीकी से घर की एक एक जगह तलाशी ली गई जहां से बताया जा रहा है कि पुलिस को जमीन में गड़ा एक बक्सा मिला है , जिसमें कुछ जरूरी कागजात , करीब 4 लाख नगद , ड्राइवर नियाज़ के पिता मुन्ना अंसारी जो खुद एक साल् पहले बस ड्राइवर था उसके नाम से 11 लाख रुपए की एफडीआर भी पुलिस को सर्च में मिली है , साथ ही एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी मिली थी , जिसको पुलिस ने पूछताछ के लिए कब्जे में ले लिया था और साथ ही नियाज के पिता मुन्ना अंसारी व चचेरा भाई नेपाली को भी थाने में लाकर पुलिस ने पूछताछ की ।
बता दें कि निकहत के कार चालक नियाज अंसारी की दो बड़ी बहन सहीना , गुड़िया की शादी हो चुकी है , नियाज विधायक अब्बास के पत्नी निकहत बानो की गाड़ी चलाता है , उसका छोटा भाई रियाज और शाहनवाज गांव पर ही रहते हैं। माता सलीबून निशा अंसारी और उनके घर के सभी सदस्यों के खाते की जांच पुलिस कर रही है ।