
गाजीपुर ।
खबर गाजीपुर से है जहां उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सक्रिय कार्यकर्ता व युवा व्यवसाई मनीष कुमार उर्फ भोलू निवासी मुहल्ला महाजनटोली पर गुरुवार की देर रात मनबढ़ युवकों ने जानलेवा हमला किया है ।
उनके ऊपर हमले में लोहे के रॉड से हुए कई वार के चलते युवा व्यवसाई के सिर पर गम्भीर चोटें आई है । इस वारदात को अंजाम देने के बाद वहीं हमलावर मौके से फरार भी हो गये ।
पीड़ित के अनुसार नगर के रायगंज मुहल्ले के कुछ मनबढ़ किस्म के युवक राह चलती युवतियों के साथ छींटाकशी करते रहते थे । जिस पर गुरुवार को वह अपने एक साथी के साथ उक्त मनबढ़ युवकों को समझाने पहुंचे । इस दौरान मनबढ़ों ने लोहे के रॉड से उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया । सिर में घातक चोट लगने से युवा व्यवसाई मनीश कुमार मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर गये थे उनके साथी द्वारा शोर मचाने पर जब तक मुहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर वहां से फरार हो गये थे ।
फिर आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज लाया गया , जहां उनका इलाज हुआ । देर रात यह मामला शहर कोतवाली में पहुंचा , जहां पीड़ित की ओर से एक नामजद समेत आधा दर्जन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी गई है ।
इस सम्बंध में शहर कोतवाल दीनदयाल ने बताया कि हमलावरों की तलाश शुरु कर दी गई है । जल्द ही उन्हें चिन्हित कर दबोच लिया जायेगा ।
इस बाबत उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश केशरी उर्फ गुडु केशरी ने कहा कि एक युवा व्यापारी पर जानलेवा हमला हुआ है , जिसे हमारा संगठन कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि 48 घंटे के अंदर हमलावरों को पुलिस ने नहीं दबोचा तो संगठन लामबंद होकर एसपी डा. ईरज राजा से मिलेगा और उनसे ही फिर न्याय की मांग की जायेगी ।