
गाजीपुर ।
खबर गाजीपुर शहर जहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने पश्चिम बंगाल की स्थिति को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है ।
यह प्रदर्शन आमघाट पार्क से शुरू होकर मिश्रबाजार और महुआबाग चौराहा होते हुए सरजू पाण्डेय पार्क पर पहुंचा जहाँ जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सोपा गया है।
इस दौरान विहिप के जिला मंत्री विपिन श्रीवास्तव ने पश्चिम बंगाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है । उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद, जंगीपुरा और मालदा में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और हिंदू समुदाय को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है ।
विपिन श्रीवास्तव ने यह भी आरोप लगाया कि ममता सरकार एक विशेष वर्ग को खुश करने में लगी है । वह आतंकवादियों और दंगाइयों का समर्थन कर रही है । उन्होंने कहा कि सरकार कट्टरपंथियों और मौलवियों के साथ निरंतर बैठकें कर रही है ।
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति से ममता सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है और उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की भी मांग की है ।
इस प्रदर्शन में व्यापार मंडल, ब्रह्मकुमारी , आर्यसमाज , भाजपा जिलाध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी के सभी सदस्य शामिल हुए । इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों के कार्यकर्ता और समाजसेवी भी इस मौके पर मौजूद रहे ।