
गाजीपुर ।
थाना खानपुर पुलिस ने शुक्रवार को पाक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।
उपनिरीक्षक गुलाबचन्द गुप्ता व पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मुकेश बिन्द (21 वर्ष), निवासी ग्राम बन्तरा, थाना नन्दगंज, हाल-पता ग्राम जमीनसन्दल (ननिहाल), थाना खानपुर में मौजूद है ।
इस सूचना के मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया है ।
बता दे की आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 116/25 धारा 69/352/351(3)/333 बीएनएस व 5एल/6 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है । पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है ।