गाज़ीपुर ।
आज दिनांक 1 मार्च 2023 को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा गाजीपुर के मासिक बैठक विकास भवन कार्यालय पर संपन्न हुआ ।
जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा परिषद से संबंध सभी संगठनों के पदाधिकारी अपील किया कि जिन संगठनों का द्विवार्षिक अधिवेशन पूर्ण हो चुका है , वह अपने संगठनों का चुनाव अधिवेशन संपन्न कराएं जिससे उनके संगठन को मजबूती प्रदान मिल ।
उन्होंने परिषद से संबंध सभी पदाधिकारियों से यह भी अपील किया कि जिन संगठनों का अभिदान शुल्क व संघर्षता शुल्क नहीं जमा है , उसे जमा कर दें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा विगत कई वर्षों से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा था , किंतु कोरोना जैसे महामारी की वजह से 2 वर्ष परिषद का होली मिलन समारोह आयोजन नहीं हो सका , किंतु इस वर्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि इस वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन दिनांक 15 मार्च 2023 को विकास भवन के प्रांगण में किया जाएगा , जिसमें जनपद के परिषद संबंध व सहयोगी संगठन के पदाधिकारी व सदस्य व जनपद के अधिकारी मौजूद रहेंगे ।
इस बैठक को परिषद के मुख्य सलाहकार एस पी गिरी , जयप्रकाश सिंह , रोशन लाल , डीएस राय , अखिलेश सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में परिषद द्वारा घोषित होली मिलन समारोह को सफल बनाने का आश्वासन दिया ।
इस बैठक में अश्वनी कुमार सिंह , अभय सिंह , उदय राज , इम्तियाज , विनोद कुमार पांडे , अखिलेश कुमार गौतम , सूर्यकांत पांडे , चंदन राम , अरविंद श्रीवास्तव , राजेश यादव , ओम प्रकाश यादव , गोपाल गुप्ता , अजीतनाथ विजेता , कुंदन सिन्हा , रोशन लाल , जयप्रकाश बिंद , लल्लन राम , राम अवतार , विनोद चौधरी , मनोज कुमार , बृजेश यादव , दीपक श्रीवास्तव सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे ।
इस बैठक की अध्यक्षता दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव व संचालन ओंकार नाथ पांडे व आलोक राय ने किया l