गाज़ीपुर ।
कल उत्तर प्रदेश की विधानसभा में बजट पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा उत्तरप्रदेश की धरती को समाजवाद की नहीं बल्कि रामराज की धरती बताये जाने पर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से एतराज़ जताते हुए समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा का रामराज केवल सत्ता संरक्षित अपराधियों और चन्द पूंजीपति घरानों के लिए है न कि प्रदेश की गरीब आवाम के लिए ।
उन्होंने योगी जी द्वारा समाजवाद को पाखंड बताये जाने पर भी कड़ा एतराज जताया और कहा कि इस देश की गरीब , पिछड़ी जनता की भलाई समाजवादी नीतियों से ही हो सकती है ।
समाजवाद के रास्ते पर चलकर ही सभी को समान रूप से सामाजिक , आर्थिक और राजनीतिक विकास करने का अवसर मिल सकता है ।
उन्होंने भाजपा के सबका साथ सबका विकास के नारे को झूठा बताते हुए कहा कि भाजपा के रामराज में अमीर और गरीब के बीच की खायी बढ़ी है । भाजपा के रामराज में अमीर -गरीब , अगड़ा-पिछड़ा , हिन्दू – मुसलमान सभी दुखी हैं , किसान , नौजवान , व्यापारी यह सभी लोग दुखी हैं ।
उन्होंने कहा कि इस समाज का कोई वर्ग ऐसा नहीं है जो दुखी न हो । उन्होंने आचार्य नरेन्द्र देव, डॉ लोहिया और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की चर्चा करते हुए कहा कि चाहे जंगे आजादी रही हो चाहे सम्पूर्ण क्रान्ति आंदोलन समाजवादियों ने संघर्ष कर इस देश को आजाद कराने और देश को इंदिरा जी की तानाशाही हुकूमत से मुक्ति दिलाने का काम किया था ।
उन्होंने कहा कि जब जंगे आजादी लड़ी जा रही थी तो तथाकथित रामराज की बात करने वाले इन भाजपाइयों का कहीं अता-पता नहीं था । उन्होंने कहा कि आये दिन भाजपाइयों द्वारा समाजवाद की आलोचना की जाती रही है जो काबिले बर्दाश्त नहीं है। समाजवाद पर उंगली उठाने से पहले योगी जी को अपने इतिहास और भूगोल की जानकारी कर लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि समाजवाद पाखंड नहीं बल्कि भाजपा का रामराज पाखंड है ।