गाज़ीपुर ।
गाजीपुर के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के करनपुर गांव में कल खूनी संघर्ष में एक महिला शिक्षामित्र की लाठी और डंडों से पीटकर दयाद और पाटीदारों ने हत्या कर दी ।
बताया जा रहा है कि मां को बचाने गए किशोर बेटे को भी हमलावरों ने जमकर मारा और हाथ तोड़ दिया है बेटे का इलाज अस्पताल में चल रहा है ।
इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और पुलिस हमलावरों को खोज रही है बताया जा रहा है कि 6 – 7 हमलावरों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है , लेकिन अभी भी पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। फिलहाल मृतक सुनीता के घर में मातम पसरा हुआ है।
मृतका सुनीता देवी के घायल पुत्र राघवेंद्र और स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक सुनीता देवी के परिवार ने एक जमीन खरीदी थी , जिसपर कुछ लोग आपत्ति के साथ कई बार झगड़ा किए थे , जिसकी शिकायत कोतवाली मोहम्दाबाद में सुनीता और उनके परिजनों ने की थी , जबकि तहसील मोहम्दाबाद में इसका केस भी चल रहा था, पुलिस में शिकायत किए जाने के बाद भी पुलिस ने इस पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया ।
जिससे मनबढ़ किस्म के लोगो ने कल सुनीता और उसके बेटे को इतना पीटा की सुनीता की मौत हो गई, जबकि सुनीता के बड़े बेटे राघवेंद्र का मार कर हमलावरों ने हाथ उस वक़्त तोड़ दिया जब वे लोग अपनी खरीदी हुई जमीन से वापस आ रहे थे ।
फिलहाल आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मोहम्दाबाद कोतवाली में तहरीर दी गई है लेकिन पुलिस के हाथ से मनबढ़ हत्यारे अभी भी दूर हैं। फिलहाल पुलिस सुनीता के शव के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जबकि कम्पोजिट परिषदीय विद्यालय की शिक्षामित्र सुनीता के घर मातम छाया हुआ है और घर में डर का माहौल है ।