गाजीपुर ।
गाजीपुर में इन दिनों मुख्तार अंसारी के शूटर माफिया अंगद राय के खिलाफ महंत पप्पू गिरी द्वारा गवाही देने का सम्मन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
वायरल सम्मन में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय के खिलाफ जिला के एडीजे कोर्ट के समक्ष 14 मार्च 2023 को गवाही करना है । उन्होंने कहा कि मैं गवाही न्यायालय के समक्ष नियमित समय पर गवाही करूंगा । लेकिन हमे शूटर अंगद राय से जान का खतरा है। जिसे प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , पीएमओ , यूपी पुलिस आदि को टैग किया गया।
बता दें कि मामला सदर कोतवाली के डिलिया गांव का है । जहां महंत पप्पू गिरी 2009 में प्रधानपति रहे है । उस दौरान मुख्तार अंसारी के शूटरों में शुमार अंगद राय के द्वारा प्रधानपति महंत पप्पू गिरी से रंगदारी मांगा जा रहा था । रंगदारी न देने पर पप्पू गिरी के साथ मारपीट की गई थी । जिसमें पप्पू गिरी ने 2009 में सदर कोतवाली में मामला दर्ज कराया था ।
सन 2009 के मुकदमे में 14 मार्च 2023 को न्यायालय में महंत पप्पू गिरी की गवाही के लिए समन भेजा गया है , जब इस बात की जानकारी मीडिया को हुई तो महंत पप्पू गिरी से बातचीत की गई।
इस दौरान उन्होंने बताया कि 2009 का मुकदमा दर्ज है और उस मुकदमे में 14 मार्च 2023 को माफिया अंगद राय के खिलाफ गवाही देनी है इस दौरान उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा अंगद राय पेशेवर अपराधी हैं और माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर हैं और उनके खिलाफ गवाही देनी है जिससे मुझे जान और माल का खतरा है । इस दौरान उन्होंने प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड पर कहा कि उमेश पाल के साथ सरकारी गनर थे उसके बावजूद भी उनकी हत्या कर दी गई लेकिन हमको गवाही करनी है तो उनके खिलाफ जरूर गवाही करेंगे ।
इस दौरान उन्होंने बताया कि 2009 के मामले में अंगद राय के खिलाफ गवाही देने के लिए मुझे कल सम्मन मिला है इसलिए हमने इस सम्मान को मोबाइल पर वायरल किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि माफिया अंगद राय के खिलाफ हमको गवाही देनी है इसलिए हम सुरक्षा की मांग कर रहे हैं क्योंकि वह लोग पेशेवर अपराधी हैं और इनसे हमारी जान माल को खतरा है । क्योंकि अंगद राय जेल से बाहर हैं । वह लोग कुछ भी कर सकते हैं ,फिर भी हम उनके खिलाफ हम जरूर गवाही देंगे ।
हालांकि इस संबंध में कल पुलिस अधीक्षक ओमवीर से सुरक्षा की मांग को लेकर उनके पास जाएंगे। वही महंत पप्पू गिरी ने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा जताया है और कहा कि मुख्यमंत्री जी माफियाओं को मिट्टी में मिलाने में लगे हैं निश्चित तौर से मुझे उन पर भरोसा है और हम गवाही जरूर करेंगे अभी कल हम को सम्मान मिला है इस संबंध में कल पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह से मुलाकात करेंगे और माननीय मुख्यमंत्री जी को भी सुरक्षा को लेकर पत्र के माध्यम से जानकारी देंगे ।
इस दौरान महंत पप्पू गिरी ने बताया कि 2009 में रंगदारी मांगने को लेकर मारपीट किए थे क्योंकि उस दौरान हमारी पत्नी पार्वती देवी प्रधान थी । हम लोग प्रधान थे और रंगदारी मांगने को लेकर मारपीट हुई थी जिस में मुकदमा दर्ज कराया था और वह मामला कोर्ट में चल रहा था । उसी मामले में गवाही के लिए कल सम्मान आया है इससे पहले अंगद राय समेत अन्य के द्वारा जान से मारने की धमकी दी कई बार आ चुकी है हम धमकी से डरने वाले नहीं हैं हम गवाही जरूर करेंगे ।