गाज़ीपुर ।
होली पर बाजारों में रौनक छाई है , रंग-बिरंगी पिचकारी व विभिन्न रंग के गुलाल दुकानों पर सज गए हैं । इस बार हर्बल गुलाल की मांग ज्यादा दिख रही है ।
होली पर्व को देखते हुए किराना की दुकानों पर चिप्स , पापड़ समेत विभिन्न प्रकार के आइटम दिख रहे हैं । कपड़े की दुकानों व शोरूम में भी ग्राहकों की भीड़ है । लोगों को महंगाई की मार से भी रूबरू होना पड़ रहा है। इसके बाद भी उत्साह में कमी नहीं दिख रही है।
पिचकारियों और रंगों की दुकानों पर बच्चों की भीड़ लगने लगी है , बच्चे अपनी मनपसंद पिचकारियां खरीदने में व्यस्त दिख रहे हैं । नगर के मुख्य बाजार में खरीदारी करने आ रहे दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की भी भीड़ दिखाई दे रही है । बाजार में जाम की स्थिति हो रही है । महंगाई का भी असर बाजारों में देखा जा रहा है । इसके बावजूद भी लोग पर्व को मनाने में पूरे उत्साह से खरीदारी में जुटे हुए हैं।
बाजार में खरीदारी करने पहुंचे विनोद कुमार गोस्वामी ने बताया कि होली के लिए रंग और गुलाल खरीदा हूं। महंगाई के चलते कोई खास खरीदारी नहीं हो पाई है। प्रतीक कुमार ने कहा कि घर के लिए गुलाल खरीदा हूं। महंगाई का असर बाजार में देखने को मिल रहा है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल कम खरीदारी हो पाई है।
पोस्ट ऑफिस कर्मचारी मोहित ने बताया कि महंगाई के चलते सिर्फ गुलाल से काम चलाया जाएगा। वही विकास कुमार सिंह ने कहाकि बाजार में रौनक है, जैसी पहले खरीदारी होती थी उसी तरह इस बार भी लोग खरीदारी कर रहे हैं। राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चों के लिए रंग लिया गया है, पिचकारी ली गई है, कपड़े लिए गए हैं, फिर भी बाजार में रौनक देखने को नहीं मिल रही है। दुकानदार सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि बिक्री डाउन चल रही है, महंगाई के चलते लोग दिल खोलकर खरीदारी नहीं कर रहे हैं।