गाज़ीपुर ।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गाजीपुर जहुराबाद सीट से विधायक ओमप्रकाश राजभर कल सोमवार को जंगीपुर के बगही गांव के स्वजातीय कार्यकर्ता के बाइक एक्सीडेंट में हुई दुखद मौत के बाद शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त करने आए थे और फिर गांव में ही मौजूद स्थानीय मीडिया से बात की ।
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने हाल ही में अखिलेश यादव द्वारा जेल में बंद गायत्री प्रजापति के परिवार से मिलने की बात पर कहा कि जब यह लोग जो कि सरकार होती है तो यह पिछड़ों को याद नहीं करते अब चुनाव आ रहा है तेरे पीछे याद आ रहे हैं और अखिलेश यादव दगे कारतूसों को इकट्ठा करना चाहते हैं ।
उन्होंने साफ तौर पर कहा की गायत्री प्रजापति जेल में बंद है कहीं आते-जाते नहीं हैं उनके परिवार से मिलकर अखिलेश यादव यह चाहते हैं कि प्रजापति समाज उनको वोट कर दें लेकर वह बेकार की कोशिश कर रहे हैं , क्योंकि प्रजापति पार्टी के साथ चला गया है और वह सपा को वोट नहीं करेगा, वही कांग्रेस और बीएसपी के सवाल पर् उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ज़माने में काफी विकास हुए इसे कोई झुठला नहीं सकता , लखनऊ को नवाबों का शहर मायावती जी ने बनाया ।
वहीं बदमाशों को पार्टियों द्वारा टिकट देने की बात पर् उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तो गुंडों को पालती थी कि गरीबों और मजलूमों का वोट लूट सके लेकिन जबसे सपा , बसपा और भाजपा आयी गुंडों को टिकट मिलने लगा , गुंडे जो दूसरों के लिए वोट लूटते थे वे खुद ही नेता बनने लगे है । संजय निषाद द्वारा उनकी पार्टी में सेंधमारी पर उनका कहना था कि जब परिवार बढ़ता है तो ऐसा होता रहता है , लेकिन इन दोनों को उन्होंने ही भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर निकाला था ।
वहीं उन्होंने प्रयागराज शूट आउट पर कहा कि देखिए जब तक कोई कांड बदमाश नहीं करते तब तक कार्यवाही नहीं होती , जैसे कानपुर में विकास दुबे , कांड किया तब कार्यवाही हुई , इसी तरह गोंडा में माफिया ने कांड किया तब हुई , मैनपुरी में जब अपराधी अपराध करता है तो पार्टियां जगती हैं , तो ऐसे में पुलिस के पास रजिस्टर नम्बर 8 होता है ।
वहीं अपनी पार्टी के जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी पर भी वे हंसकर बोले कि जो आप कह रहे हैं वो ही मैं भी कह रहा हूँ । हर पार्टियां अपने अपने कार्यों के हिसाब से जानी जाती है ये सरकार बुलडोज़र के नाम से जानी जा रही है तो पिछली सरकार गुंडों की सरकार कहते थे लोग हर सरकार का अपना तरीका है कुछ पार्टियां गुंडों को संरक्षण देती हैं तो कुछ प्रदेश के विकास में बाधक बन रहे बदमाशों पर नकेल कसने के लिए जानी जाती हैं ।