गाज़ीपुर ।
उत्तर प्रदेश सरकार सुशासन के भले ही लाख दावे कर रहा है , लेकिन बावजूद इसके अधिकारियों पर फिर भी लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लगता ही जा रहा है ।
ताजा मामला गाजीपुर का है जहां कल शनिवार को ग्राम प्रधान संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सैदपुर बीडीओ के खिलाफ घूस मांगने का लिखित शिकायती पत्र लेकर जिलाधिकारी से मिला ।
जहां जिलाधिकारी ने उनकी समस्याएं सुनी और जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा भी दिया । ग्राम प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष रजई यादव ने . बताया कि सैदपुर के ब्लॉक डेवलपमेन्ट अफसर मनमानी कर रहे हैं और गांवों के विकास कार्यों में कमीशन मांग रहे हैं और जो लोग उन्हें पीछे से कमीशन दे दे रहे हैं , वह उनका भुगतान कर दे रहे हैं और जो नहीं दे रहे हैं उन्हें परेशान कर रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि मनरेगा मजदूर जो काम किए हैं उनको भुगतान नहीं हो पा रहा है वह लोगों के घर पर पैसा मांग रहे हैं और होली का त्यौहार सर पर है, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने बताया कि ग्रामसभा के नो ड्यूज़ के बिना कोई भी भुगतान नहीं किया जा सकता , ऐसा शासनादेश है , लेकिन फिर भी इसकी अनदेखी अधिकारी कर रहे हैं। जिसकी जांच होनी चाहिए और ये शिकायत हमने डीएम साहब से लिखित तौर पर किया है ।
डीएम से शिकायती प्रार्थनापत्र लेकर ग्राम TR संघ के प्रतिनिधिमंडल में ग्राम प्रधान संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष मदन सिंह यादव भी थे, उन्होंने भी बताया कि यूपी सरकार का ये शासनादेश है कि ग्रामसभा से बिना नोड्यूस लिए ब्लॉक से कोई भी भुगतान नहीं किया जा सकता, जबकि सैदपुर ही नहीं जखनिया , मनिहारी , मोहम्मदाबाद , बाराचवर और कासिमाबाद आदि सभी ब्लॉकों में ये शिकायतें आम हैं कि ग्राम पंचायतों के काम को , क्षेत्र पंचायत सदस्य अपना बताकर भुगतान करा ले रहे हैं , जबकि ग्राम सभा से नोड्यूज लेकर और जांचकर अधिकारी कार्यों को सत्यापित कर के ही भुगतान करें , ऐसा शासनादेश है जिसकी अनदेखी हो रही है और इसकी शिकायत हम लोगों ने जिलाधिकारी से की है , और उन्होंने कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया है ।