गाजीपुर ।
देवकली ब्लाक के माऊपारा ग्राम मे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण विषय पर संगोष्ठी देवकली मंडल शक्ति केन्द्र के तत्वाधान मे आयोजित किया गया ।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा की केन्द्र व प्रदेश मे सत्तारुण भाजपा के शासनकाल मे गाजीपुर जनपद का बहुमुखी विकास हो रहा है । जिसमे जनपद मे मेडिकल कालेज , फोरलेन सहित गांवो मे सङकों का निर्माण , रेलवे स्टेशन सहित अन्य विकास कार्य जारी है साथ ही विगत नौ वर्षो मे सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ और उपलब्धियों के बारे में भी अवगत कराया ।
एमएलसी ने विरोधियो पर तंज कसते हुए कहा की विधायक व सासंद ऐसा चुने की जो आप लोगो के सुख – दुख, दर्द मे शामिल हो ।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऎसी पार्टी है जिसमें बिना भेद भाव बरते सभी जाति , धर्म , समप्रदाय का विकास कर रही है । जब तक समाज के दबे , कुचले वर्गो का विकास नही होगा तब तक हमारा राष्ट्र समृद्धसाली नही हो सकता है ।
संगोष्ठी कार्यक्रम में एमएलसी प्रतिनिधि डा. प्रदीप पाठक , लोकसभा संयोजक आईटी अनूप जायसवाल , नरेन्द्र कुमार मौर्या , दीलीप गुप्ता , कमलेश पाण्डेय , अवधेश सिंह , प्रवीण त्रिपाठी , नौसाद अहमद , रामलोचन राम , कृपाशंकऱ कुशवाहा , सनाउल्लाह शन्ने , लड्डन अहमद , राजेश गुप्ता आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।
अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्र लाल यादव व संचालन आँशु दूबे ने किया , अंत मे कार्यक्रम के आयोजक शक्ति केन्द्र प्रमुख पवन वर्मा ने आये हुए लोगो के प्रति अपना आभार ब्यक्त किया ।