गाज़ीपुर ।
कल एम एल सी विशाल सिंह चंचल ने निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में PWD के अधिकारियो संग बैठक कर गाज़ीपुर मे चल रहे विकास परियोजनाओ के संबंधित वार्तालाप किया ।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता , अधिशासी अभियंता , सहायक अभियंता , अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग ( PWD ) के साथ बैठक कर पूर्व एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुए कार्यों की समीक्षा पर वार्तालाप किया , उपरोक्त अधिकारियो को विकास एवं निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की कोताही न बरतने का निर्देश दिया ।
उन्होंने सभी अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिया कि शासन के मंशा स्वरूप कार्यों को समय से पूर्ण कराया जाएं तथा सख्त हिदायत दिया कि शासन के किसी भी योजना क्रियान्वयन और विकास कार्यों में भ्रष्टाचार कत्तई बर्दाश्त नही किया जाएगा।