गाजीपुर ।
अपनी चौदह सूत्रीय मांगो को अमलीजामा पहनाने के लिए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विद्युत कर्मियों ने लाल दरवाजा स्थित पावर हाउस में जिला संयोजक निर्भय सिंह के नेतृत्व में हड़ताल पर रहे,वही जिले के लगभग 97% फिडरो की लाइन ब्रेक डाउन चल रही है एवम लगभग 58 उपकेंद्र की सप्लाई ब्रेक डाउन में है जिससे आम जनता में भी बिजली को लेकर काफी आक्रोश है ।
वही पानी के लिए लोग दर दर भटक रहे हैं। वही सरकार एवम ऊर्जा प्रबंधन विद्युत कर्मियों के प्रति काफी निष्क्रियता दिखा रही है एवम प्रदेश के भोली – भाले जनता को बेवजह परेशान कर रही है ।
जिला संयोजक निर्भय सिंह ने बताया कि हमे जनता से कोई बैर नहीं है , हड़ताल से लगभग 4 माह पूर्व ऊर्जा प्रबंधन के साथ 14 सूत्रीय मांगो को लेकर वार्ता हुई थी जो सफल भी रही मगर ऊर्जा मंत्री अभी तक उस वार्ता को क्रियान्वित नही किए केवल झूठा आश्वासन अभी तक देते रहे है , वही हड़ताल से पहले हमारी केंद्रीय कमेटी 15 फरवरी से जन जागरण अभियान चलाया था फिर भी ऊर्जा प्रबंधन नही चेता केवल बरगलाने का कार्य किया गया जिसमे हम लोग अपनी मांगों को लेकर हड़ताल किया है ।
वही जिला सह संयोजक मिथिलेश यादव ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की हमारे संविदा कर्मियों को जबरन रात्रि में घर में घुसकर मारा पीटा जा रहा है और उठाकर थाने में बैठाया जा रहा एवम झूठे एफआईआर की धमकी देकर जबरन बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य करवाया जा रहा है वही हमारे उपकेंद्र पर परिचालक जो हड़ताल से पहले ड्यूटी में कार्यरत है , उन लोगो के जबरन 30 घंटे प्रशासन द्वारा कार्य लिए जा रहे हैं जिसका साक्ष्य भी मौजूद है ।
अगर इस दौरान कोई भी घटना घटित हमारे कर्मचारियों के साथ होती है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।
वही कर्मचारी नेता रोहित कुमार ने कहा कि हड़ताल के दौरान हमारे कोई भी कर्मचारियों को चाहे निविदा/संविदा/रेगुलर को प्रताड़ित किया गया तो मजबूरन हम लोग भूख हड़ताल करेगे ।
हड़ताल में शामिल मुख्य रूप से अधिशाषी अभियंता मनीष कुमार , सुजीत सिंह , आशीष चौहान , हेमंत सिंह , सहायक अभियंता शेखर सिंह , अभिषेक राय , सुधीर कुमार , मिठाई लाल, संतोष चौधरी, सत्यम त्रिपाठी , संजीव भास्कर अवर अभियंता नीरज खरवार , रोहित कुमार , नीरज सोनी , मिथिलेश यादव , प्रमोद यादव , शशिकांत पटेल , अश्वनी पटेल , चित्रसेन प्रसाद , महबूब अली , अमित गुप्ता , तपस कुमार सहित शिवदर्षन सिंह , विजय शंकर राय , अजय विश्वकर्मा , अश्वनी सिंह , प्रवीण सिंह ,चंद्रहास कुशवाहा , संतोष कश्यप , कृष्णकांत सिंह , शशिकांत भारती , राजनारायण सिंह , शशिकांत मौर्या , मनीष राय , सुधीर सिंह , राजेश कश्यप , कपिल गुप्ता , मदन यादव , मुकेश कुमार सहित समस्त संविदा कर्मी मौजूद रहें ।
वही जिला संयोजक निर्भय सिंह ने आगे बताया कि ऊर्जा मंत्री की बैठक मुख्यमंत्री के साथ हुई है जिसमे लोकतांत्रिक तरीके से धरना दे रहे विद्युत कर्मियों को गिरफ्तार करने का आदेश ऊर्जा मंत्री के द्वारा दिया गया है जिसमे हमारे केंद्रीय कमेटी के साथ ही साथ हम लोग भी अपनी अपनी गिरफ्तारी थाना कोतवाली सदर गाजीपुर में देने जा रहे हैं ।