गाज़ीपुर ।
गुरुवार की रात शुरू हुई बिजली विभाग की हड़ताल का असर अगले पूरे दिन शुक्रवार और आज शनिवार की दोपहर में भी पूरी तरह से देखने को मिल रहा है ।
शहर के कई हिस्सों की विद्युत सप्लाई बाधित हो चुकी है । भले ही मौसम का मिजाज बदलने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली हो लेकिन पेयजल के साथ – साथ मच्छरों का प्रकोप आम लोगों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बनकर उभरने लगी है ।
मच्छरों से रात के पहर बचाव के लिए लोग बाजारों में मॉस्किटो क्वायल खरीदते नजर आ रहे है । हड़ताल की वजह से मॉस्किटो क्वायल की मांग बाजारों में अचानक कई गुना ज्यादा बढ़ गई है । लोगों ने कहा कि रात में बिजली न आने पर इनके जरिए मच्छरों से बचाव करते हुए सोने का बंदोबस्त किया जा रहा है । वही दुकानदारों ने बताया कि जहां दिन में चंद मॉस्किटो क्वायल की बिक्री होती थी , वही आज अचानक इतनी मांग बढ़ी कि पूरा स्टॉक ही खत्म हो गया है ।
वहीं जिलाधिकारी ने अनुपस्थित एंव हड़ताल में शामिल कर्मचारियो के विरूद्ध एस्मा एक्ट के तहत कार्यवाही करने का निर्देश भी जारी कर दिया है ।
बता दे कि जनपद के आधे से ज्यादा इलाको की विधुत आपूर्ति अब तक ठप हो चुकी है , वैसे तो जिला प्रशासन विद्युत आपूर्ति बहाल करने का दावा कर रही है परंतु यह दावा पूरी तरह से फेल है और उसे पूरी तरह से सुचारू रूप से चलाने में नाकाम हो रही है ।
वही जिस प्रकार से बिजली कर्मी लगातार हड़ताल पर बैठे हुए हैं उससे यह प्रतीत होता है कि बिना किसी हस्तक्षेप के यह हड़ताल समाप्त नहीं होने वाली है , वहीं विद्युत मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने कहां की हम लोग गांधीवादी तरीके से अपनी हड़ताल को जारी रखे हुए हैं और हमारी मांग बस इतना ही है कि पूर्व मे हुए समझौते को लागू किया जाये यदि ऐसा नही होता है तो हम लोग अपने हड़ताल को अनवरत जारी रखेंगे ।