गाज़ीपुर ।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा गाजीपुर के तत्वावधान में चार दिवसीय दिनांक 18 मार्च से 21 मार्च 2023 तक 108 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ व विराट युवा उत्कर्ष महोत्सव का आयोजन रामलीला मैदान लंका गाजीपुर में हो रहा है |
इस क्रम में 18 मार्च को प्रातः 8:00 बजे से यज्ञ स्थल रामलीला मैदान से भव्य कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्ग एवं चौराहों पर से निकाली जाएगी, इस चार दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम को शांतिकुंज हरिद्वार की विशेष टोली के नायक श्याम बिहारी दुबे द्वारा संपन्न कराई जाएगी ।
कार्यक्रम में 20 मार्च को शाम 4:00 बजे से भारत के युवाओं के आदर्श कहे जाने वाले देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या जनपद के युवाओं को संबोधन करेंगे| कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र की कुंडलिनी युवा शक्ति को जागृत और जीवंत करने का प्रयास होगा । इसके साथ ही एक सुसंस्कार संपन्न व्यक्ति , परिवार एवं समाज की रचना का सार्थक प्रयास होगा ।
इस कार्यक्रम में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं है , सभी जाति, धर्म ,संप्रदाय के लोग समान रूप से भाग लेने के अधिकारी होंगे , सभी कार्यक्रम मानवतावाद पर आधारित होगे , 18 मार्च से 21 मार्च तक चलने वाले कार्यक्रम के प्रथम दिवस विराट कलश यात्रा , शोभायात्रा एवं सायं कालीन युग संगीत प्रवचन का कार्यक्रम है । 19 मार्च को प्रातः 9:00 बजे से सामूहिक जप देव पूजन गायत्री महायज्ञ एवं विविध संस्कार निशुल्क संपन्न होंगे । 20 मार्च को पुनः प्रातः यज्ञ सामूहिक गर्भ उत्सव संस्कार एवं विधि से संस्कार होंगे ।
इस क्रम में सायं 4:00 से 8 जिलों के युवाओं का देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या का संबोधन होगा| इसके बाद विराट युवा उत्कर्ष दीप महोत्सव किया जाएगा| जिसमें 10000 दीपको से दीपोत्सव यज्ञ संपन्न होगा तथा अंतिम दिवस गायत्री महायज्ञ एवं विविध संस्कार, सामूहिक विद्यारंभ संस्कार, पूर्णाहुति प्रसाद वितरण एवं विदाई का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद के गायत्री परिजनों का अहम योगदान है इस बात की जानकारी गायत्री परिवार के जिला मीडिया प्रभारी विद्यासागर उपाध्याय ने दी है ।