
गाजीपुर ।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्नातक-परास्नातक की सेमेस्टर परीक्षाएँ 21 अप्रैल से आरंभ होने जा रही हैं ।
इसी संदर्भ में स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. वी के राय ने दिनांक 19 अप्रैल, शनिवार को महाविद्यालय के शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की , जिसमें उन्होंने परीक्षा संचालन की रूपरेखा प्रस्तुत की और शिक्षकों को परीक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए ।
उन्होंने परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने पर विशेष बल दिया और परीक्षा केंद्र की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिए ।
प्रो. राय ने कहा कि महाविद्यालय नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण परीक्षा संचालन के लियूए विख्यात है अतः हमारे सामने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप परीक्षा सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी है ।
प्राचार्य प्रो. राय ने वरिष्ठम प्राध्यापक प्रो. अवधेश नारायण राय के नेतृत्व में एक परीक्षा समिति का गठन किया है , जिसमें डॉ. रामधारी राम, डॉ. कृष्णानंद चतुर्वेदी, डॉ. विशाल सिंह, डॉ. वी के ओझा, डॉ. देव प्रकाश राय आदि शामिल हैं ।
उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय परीक्षा प्रतिदिन तीन सत्रों में होगी । उन्होंने निर्देश दिया कि सभी शिक्षकों को निर्धारित समय पर परीक्षा कक्ष में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने में सहयोग बनाए रखें । महाविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।