
गाजीपुर ।
खबर जनपद के डिहियां गांव कि है , जहाँ शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है , जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है ।
बता दे कि सैदपुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता सुभाष पासी के छोटे भाई मोतीचंद पासी की बहू पूनम पासी ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है , वहीं गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है ।
जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय पूनम पासी की शादी कुछ वर्ष पूर्व मोतीचंद के बेटे विनीत से हुई थी । उनका एक मासूम बेटा वेद भी है , जो अभी महज 11 महीने का ही है । शनिवार को जब वह काफी देर तक नजर नहीं आई तो परिवार के लोग उसे खोजते हुए कमरे तक पहुंचे । वहां का नजारा देखकर उनके सबके होश उड़ गए । पूनम की लाश कमरे की सीलिंग में लटके पंखे से साड़ी के सहारे झूल रही थी । फिर क्या था चीख-पुकार मच गई और कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की पूरी भीड़ जमा हो गई ।
इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में ले लिया। लगभग शाम 4 बजे तक शव मौके पर ही पड़ा रहा ।
आत्महत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है , हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ।
पूनम की मौत ने न केवल एक परिवार को तोड़ दिया, बल्कि एक मासूम को मां की ममता से भी वंचित कर दिया है । यह घटना फिर सवाल उठाती है , क्या हम समय रहते अपनों के दर्द को समझ नही पा रहे हैं ?
पूनम की शादी विधायक के भतीजे विनीत पासी के साथ 2023 में मरदह क्षेत्र के सेवठा गांव से हुई थी। दंपति का 11 माह का एक बेटा भी है । जानकारी के अनुसार, मृतका का अपने पति से एक दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके वालों ने पुलिस को सूचित किया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतका के ससुर मोती पासी देवकली ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।मृतका के परिजनों ने इस घटना को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जतायी है और अपनी इसी आशंका के आधार पर मृतका के पिता जयराम पासी निवासी से सेवठा थाना मरदह ने नंदगंज थाने में चार लोगों में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुभाष पासी तथा उनके छोटे भाई मोती पासी तथा पत्नी रीना पासी तथा मोती पासी के बेटे विनीत पासी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराते हुए लिखित तहरीर दिया है कि मेरी पुत्री से दहेज में एक लाख रुपये नगद और बाइक की मांग बार-बार की जाती थी उसके द्वारा इनकार किए जाने पर उसको मारा पीटा और प्रताड़ित किया जाता था। इसी से अजीज आकर उसने आत्महत्या कर लिया ।
वैसे यह मामला काफी हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस भी कदम फूंक फूंक कर रख रही है । लेकिन क्षेत्र में विधायक के भाई के बहू की आत्महत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं । वैसे पुलिस पूनम पासी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस की कार्यवाही में गति आएगी ।