गाज़ीपुर ।
भाजपा नेता एमएलसी विशाल सिंह चंचल का 40 वां जन्मदिन ब्राह्मणपुरा चट्टी स्थित यथार्थ बिल्डिंग मैटेरियल पर मनाया गया । जन्मदिन का कार्यक्रम अमितेष मिश्रा की देख-रेख में आयोजित किया गया।
अपने प्रिय नेता के जन्मदिन की तैयारी में उनके समर्थक एक दिन पूर्व से जुटे हुए थे , सोमवार के दिन आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गीत-संगीत के साथ प्रारंभ हुआ ।
युवाओ ने हर्मोनिया , तबला , झाल – मंजीरा बजाकर जन्मदिन की एक से बढ़कर एक बधाईयां गाए और साथ ही केक काटकर एक – दूसरे को मिठाईयां भी खिलाए ।
इस मौके अमितेश कुमार मिश्रा , अरूणेश कुमार पाण्डेय , धर्मेंद्र दूबे , दुर्गेश सिंह सोनू , पीयूष सिंह , अजय सिंह , चंद्र विजय यादव , रविकांत मिश्रा , दीपक दूबे , आलोक मिश्रा , सिंटू दूबे , तबला वादक निलेश दूबे (चंदन) , ब्रह्मानंद द्विवेदी , गायक वरूण दूबे , धीरज, छोटू दूबे , नखड़ू लाल बिंद , राममूरत बिंद , संजय यादव , शिवदास गोंड़ , अंकित यादव , संतोष यादव , मोनू गुप्ता आदि समस्त लोग मौजूद रहे।