गाजीपुर ।
रविवार को जिला पंयायत अध्यक्ष सपना सिंह नंदगंज क्षेत्र के सौरी ग्राम निवासी सैनिक संजीव पांडेय के पैतृक आवास पर पहुँची और श्रद्धांजलि दी साथ ही उन्होंने शोकाकुल परिवार के लोगो से मिलकर उनको ढाढस भी बधाया ।
बता दे कि संजीव पांडेय की 14 मार्च को दिल्ली में हृदय गति रुकने के कारण मृत्यु हो गई थी । सपना सिंह ने कहा कि शहीद संजीव पांडेय पर गाजीपुर को गर्व है। शहीद के परिजनों के साथ भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता खड़ा है ।