गाजीपुर ।
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के संस्थापक डा. केशव बलिराव हेडगेवार के जन्मदिन के अवसर पर आज संरसंचालक को प्रणाम कर नगर में भव्य पदसंचलन का आयोजन किया गया ।
डा. हेडगेवार का जन्म 1889 में चैत्र प्रतिपदा शुक्ल पक्ष में हुआ था । जिसे संघ अपने छः पर्वो में से आज अपना प्रथम पर्व धूम धाम से मनाया । विक्रम संवत 2080 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अभिनन्दन में नगर के लगभग 1 हजार स्वंयसेवको ने अपने पराम्परागत घोष के साथ वृहद पद संचलन किया गया । इस पदसंचलन का शुभारम्भ 22 मार्च को गांधीपार्क आमघाट से सांय 3 बजे आरंभ हुआ । वही स्वयंसेवको का स्वागत चौराहो व नुक्कड़ो पर महिलाओ और पुरूषो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया , जगह जगत स्वागत में तोरणद्वार भी बनाये गये थे ।
पदसंचलन कोतवाली , लालदरवाजा , टाउनहाल , चीतनाथ , नखास , तुलसिया का पुल , खुदाईपुरा , एमएच इण्टर कालेज , टेढ़वा से गोजितर होते हुए आमघाट पार्क में पहुंचकर बौध्दिक कार्यक्रम के साथ विभाग के प्रचारक ओमप्रकाश ने अपने उदबोधन में बताया कि आज का दिन हम सनातनियों के लिए अभूतपूर्व गौरव का दिन है आज से ही विक्रमी संवत 2080 का शुरूआत होती है और आज ही से नौ दिनो की मां दुर्गा की उपासना भी शुरू होती है और देवी शक्ति के उपासना का विशेष महत्व का दिन है ।
राष्ट्रभक्ति की भावना का संदेश देने वाले छत्रपति शिवाजी ने राष्ट्र को एकसूत्र में बाधने का प्रयास किया था , आज ही के दिन संघ के संस्थापक के केशव बलिराम हेडगेवार का जन्मदिन दिन मनाया जाता हैं । हमारे सनातनी समाज को विघटित करने का प्रयास मुगलो व बिट्रीश सरकार ने बहुत किया हमारे समाज को बहुत नुकशान पहुंचाया , राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की स्थापना वर्ष 1925 में हुई है तभी से धर्मजागरग को लेकर पदसंचलन का आहवाहन संघ के संस्थापक डा. केशव बलिराम हेडगेवार ने किया था , इसी परम्परा का निवर्हन गुरू माधव सदाशिव राव गोलवरकर , मधुकर दत्तात्रेय देवरस , प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह रज्जू भईया , कृपाहल्ली सीतारमैया सुदर्शन व डा.मोहनराव मधुकर भागवत ने करते हुए आगे बढ़ाया है । आज हम पुनः संगठित होकर राष्ट्र को परम वैभव की ओर ले जाने में अग्रसर है । 98 वर्ष से निरंतर चलायेमान सतत चलने वाला यह राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ एक दिन विश्व को परम वैभव का एहसास दिलाते हुए एक सूत्र मेें बाधने का कार्य करेगा और विश्वगुरू के रूप में वसुधैव कुटुम्बकम की परिकल्पना को सार्थक करेगा ।
कार्यक्रम के अंत में संघ प्रार्थना के साथ अपने गुरू भगवाध्वज को प्रणाम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । इस पदसंचलन का नेतृत्व जिला संघचालक जयप्रकाश व जिला प्रचारक प्रेमसागर ने किया , ध्वज वाहक दुर्गेश , शारीरिक प्रमुख हर्ष , के देखरेख मे सम्पन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम में डा. परिहार , डा. एस एन सिंह , प्रचार प्रमुख चन्द्र कुुमार , नगर कार्यवाही अंजनी , अभिषेक , घोष प्रमुख सुभाष , कुश , नीरज , देवसरन , दिनेश चन्द्र मुन्ना , कृपाशंकर , अखिलेश , शिवकुमार , अजय , बंशीधर , रामनरेश , जयप्रकाश , अवधेश , सह संचालक सुभाष , विशाल , नितिन , विनोद , सुनील , शशिकान्त , ओमप्रकाश , प्रवीण , योगेश , भानू , कृष्ण बिहारी आदि उपस्थित रहे ।