गाजीपुर ।
विद्युत वितरण खंड चतुर्थ जमानिया के अंतर्गत सब डिविजन दिलदारनगर के ग्राम बारा में अधिशाषी अभियंता हेमंत सिंह के निर्देशन पर सहायक अभियंता कमलेश प्रजापति एवम अवर अभियंता रामप्रवेश चौहान के नेतृत्व में विद्युत उपभोक्ता कैंप का आयोजन किया गया ।
वही अवर अभियंता रामप्रवेश चौहान ने बताया की कैंप में कुल 32 उपभोक्ता आए जिनमें 23 लोगो का मौके पर बिल संशोधन किया गया , वही 5 उपभोक्ताओं का भार में वृद्धि किया गया व 4 लोगो को नया विद्युत संयोजक दिया गया एवम कुल 1 लाख 82 हजार राजस्व वसूल की गई , तथा कैंप के दौरान बारा गांव में बकायेदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया ।
जिसमे कुल 23 उपभोक्ताओं का बकाये बिल पर विद्युत विच्छेदन किया गया और ऐसे लोगो को सख्त हिदायत दी गई की अगर बिना बकाया बिल भुगतान किए बगैर अगर पोल से केबल जोड़ी पाई गई तो पुनः चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर धारा 138 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा ।
कैंप में मुख्य रूप से सब स्टेशन ऑपरेटर कैलाश यादव , कार्यालय सहायक मुकेश कुमार , सुपरवाइजर विनय तिवारी , ऑपरेटर रामबिलाश यादव , संविदाकर्मी सेराज खान , गुड्डू , साहेब बिन्द , मीटर रीडर सुजीत उपाध्याय , धनजी राजभर सहित समस्त विद्युत कर्मी उपस्थित रहे।