गाज़ीपुर ।
थाना मरदह क्षेत्र अंतर्गत मात्र 24 घंटे पूर्व एक ट्रक ड्राइवर से लूट की सनसनीखेज घटना का मरदह पुलिस द्वारा उसी 24 घंटे के अन्दर खुलासा किया गया है ।
पुलिस ने मौके से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस तथा लूट के 54000 रुपए नगद , घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है । पुलिस ने यह कामयाबी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हासिल की है ।
मालूम हो कि बुधवार को ट्रक चालक से लबे रोड 59 हजार की लूट की वारदात अंजाम दी गई थी , यह घटना मरदह थाना के वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय मार्ग पर कछुहरा पेट्रोल पंप के पास एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने द्वारा असलहे से धमकाकर ट्रक चालक से 59500 रुपये छीन लिए थे ।
ट्रक चालक बुद्धनाथ प्रसाद मेहता निवासी झारखण्ड ने बताया कि वह गोरखपुर के बड़हलगंज से कोयले का 59500 रुपये लेकर अकेले ट्रक लेकर वाराणसी की तरफ जा रहा था, इस दौरान सामने से आए बाइक सवार युवकों ने ट्रक को रोकवाकर असलहे के दम पर पैसा छीन लिया और भाग गये ।
चालक ने तत्काल इस घटना की सूचना 112 नम्बर पुलिस को दी , पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस टीम मामले की तफ्तीश में जुट गई। इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध बाइक देखने को मिली । जिसकी तफ्तीश किए जाने के उपरांत दोनों आरोपी गिरफ्तार किए गए और लूट की रकम बरामद की गई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में से एक के ऊपर पहले से कई संगीन मामले दर्ज है और दूसरे के अपराधिक रिकॉर्ड की जाँच की जा रही है ।