गाज़ीपुर ।
लगभग पिछले 9 महीने पहले स्कूल से घर जाते समय लापता हुए दो सगे भाइयों को पुलिस ने कल दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है । यह बरामदगी बच्चों द्वारा आधार कार्ड को अपडेट कराने की प्रक्रिया के दौरान संभव हो पाई है ।
आज पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बरामदगी के बाद दोनों सगे भाइयों को मीडिया के सामने पेश किया । दोनों भाइयों के लापता होने की मूल वजह पिता द्वारा प्रताड़ित किए जाना बताया जा रहा है । इस बात की जानकारी मीडिया के सामने ही पुलिस अधीक्षक को स्वयं बच्चों ने बताया ।
बता दे कि बीते वर्ष 8 जुलाई को हनुमान प्रजापति के दोनों बेटे सच्चिदानंद और नागेंद्र अचानक से लापता हो गए थे । शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले हनुमान प्रजापति ने उस वक्त स्कूल से लौटते समय बच्चों के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी फिर बाद में हनुमान प्रजापति द्वारा अपने पड़ोसियों और भाई पर अपहरण के आरोप लगाए गए थे । पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुटी हुई थी । महीनों बीतने के बाद भी बच्चों की बरामदगी न होने पर हनुमान प्रजापति ने परिवार के साथ कई बार जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन भी किया ।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि दोनों बच्चों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी तभी उनके द्वारा आधार अपडेट किए जाने पर आये मैसेज के जरिए बच्चों का सुराग का पता चला और पुलिस टीम ने दिल्ली स्थित एक फैक्ट्री से दोनों को बरामद कर लिया , जहां वे मजदूरी का कार्य कर रहे थे । पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ में जो जानकारी हासिल हुई है उसके मुताबिक दोनों बच्चे अपने पिता द्वारा प्रताड़ित होने के कारण घर से भाग गए थे ।
उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना से पूर्व भी एक बार इन बच्चों द्वारा घर से भागने का प्रयास किया गया था। फिलहाल पुलिस बरामद दोनों बच्चों और उसके पिता की काउंसलिंग कराए जाने की कवायद में जुटी हुई है।