जनपद ग़ाज़ीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के मुन्नन सिंह गली में बाइक सवार दो चेन स्नेचरों ने एक महिला के गले से झपट्टा मारकर सोने का चेन छीन लिया और फरार हो गए ।
घटना के बाद बदहवास महिला ने शोर मचाया तो लोगो की भीड़ जुट गई , वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस भी तत्काल छानबीन में जुट गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धरींकला निवासी प्रमोद यादव अपनी पत्नी सीमा के साथ नंदगंज बाजार में किराए के मकान में रहते हैं , मंगलवार की शाम सीमा बाजार से व्रत सामग्री , फल , सब्जी आदि लेकर अपने घर वापस लौट रही थी की ठीक इसी बीच मुन्नन सिंह गली में बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से सीमा के गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर छीन लिया ।
जब तक महिला के कुछ समझ मे आया और महिला ने शोर मचाना शुरू किया तब तक दोनों बाइक सवार बदमाश बाजार की तरफ भाग गए , देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई ।
पीड़ित महिला ने बताया कि सोने का चेन डेढ़ भर का था। जिसकी कीमत लगभग 90 हजार रुपये थी। पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर दिया है , इधर इस तरह की दिन प्रतिदिन बढ़ती घटनाओं से क्षेत्र की महिलाओं में भय का माहौल बना हुआ है ।