गाज़ीपुर ।
गाज़ीपुर के एसपी ओमवीर सिंह के नाम से राम मंदिर निर्माण के नाम पर् 5100 रुपए का चंदा मांगने का एक ऑडियो आजकल बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है , जिसमें चंदा मांगने वाला शख़्स प्रधान से साफ तौर पर डीएम के आदेश पर चंदा मांगता हुआ सुनाई दे रहा है ।
पुलिस ने इस ऑडियो का संज्ञान लिया है और इसे फर्जी बताया है और ऐसे नटवर लालों से लोगो को सावधान रहने की भी बात कही है ।
वायरल ऑडियो टेप के बारे में आज शनिवार को एसपी ओमवीर सिंह ने मीडिया को बयान दिया है और इस ऑडियो क्लिप को पूरी तरह से फर्जी बताया है , उन्होंने कहा कि इस फर्जी ऑडियो क्लिप की जानकारी एसओ मोहम्दाबाद से मुझे हुई है , जिसमें मेरे नाम से कोई व्यक्ति राम मंदिर के नाम से 5100 रुपए मांग रहा है , जो फर्जी है ।
उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है ये अन्य प्रान्त के नम्बर है , ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो से जनता को सतर्क रहना चाहिए , जल्द ही दोषी को पकड़ने की भी कार्यवाही हो जाएगी । बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम इस मामले की सहन जांच में जुटी हुई है ।