गाज़ीपुर ।
गाजीपुर के दिलदार नगर थाना क्षेत्र के दिलदार नगर बाजार में एक युवक का धारदार हथियार से गला रेता हुआ शव पुलिस को मिला है ।
सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त अमजद खान के रूप में की है , परिजनों का कहना है कि वह यूं ही दिन भर घूमता फिरता था , इसने आत्महत्या कर ली है , लेकिन मायके गई मृतक अमजद खान की पत्नी शहनाज़ अख़्तर ने आकर पुलिस को दूसरी कहानी बताई है , मृतक की पत्नी का आरोप है कि संपत्ति के लालच में उसके पति के भाइयों नौशाद खान , इरफान खान , ऐनुद्दीन खान और बड़ी भाभी नौशाद खान की पत्नी मेहरूनिशा ने मिलकर उसके पति का कत्ल किया है ।
मृतक की पत्नी ने कहा कि ये लोग पहले भी हम लोगो को प्रताड़ित करते रहते थे , पुलिस ने प्रारंभिक जांच करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पत्नी की तहरीर पर मृतक के तीन भाइयों और उसकी एक भाभी कुल 4 लोगों के नाम से नामजद f.i.r. लिखकर चारों को अपनी हिरासत में ले लिया है और जांच कार्रवाई प्रारंभ कर दी है ।
इस मामले में एसपी गाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने भी घटना की पुष्टि की और उन्होंने बताया कि आत्महत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची थी , जहां पर धारदार हथियार से गला रेता हुआ शव पुलिस को मिला है, साक्ष्य और सबूतों के आधार पर जांच पुलिस द्वारा प्रचलित है जो भी तथ्यात्मक सबूत मिलेंगे , उसके आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।